Shri Bihari Ji Kila, Bharatpur

Live Darshan

About us

श्री बिहारी जी मंदिर का इतिहास और स्थापना

स्थानीय प्रचलित मान्यता के अनुसार सैकड़ों वर्ष पूर्व ब्रज क्षेत्र में काम्यवन (कामा) के निकट कदमखंडी नामक स्थान पर एक वैरागी नागा साधू चतुरशिरोमणि जी थे जो पूर्णतः भगवान श्री कृष्ण को समर्पित थे। भगवान कृष्ण उन नागा साधूओं के समर्पण एवं तपस्या से बहुत प्रसन्न हुए तथा उन्होंने स्वयं का विग्रह नागा साधू को सौंपा जिसे लेकर नागा साधू श्री चतुरशिरोमणि जयपुर जा रहे थे। मार्ग में भरतपुर से उक्त विग्रह आगे नहीं जा सका जिसे भगवत् इच्छा मानकर उक्त विग्रह वर्तमान भरतपुर दुर्ग में स्थापित किया गया तथा भरतपुर महाराजा द्वारा उक्त स्थल पर श्री बिहारी के मंदिर का निर्माण कराया गया।

ऐसी मान्यता है कि बिहारी जी का उक्त विग्रह एक स्वयं-भू (स्वयं प्राकट्य) विग्रह है। उक्त विग्रह चार फीट ऊँचा पाषाण का बना हुआ है। बिहारी जी के साथ-साथ श्री राधा जी की धातु से बनी विग्रह भी विराजमान है तथा मंदिर में युगल स्वरूप के दर्शन होते है। वर्तमान में उक्त मंदिर का निर्माण बंसी पहाड़पुर पत्थर से मंदिर निर्माण की नागर शैली में हुआ है जिसमें तीन मण्डप बने है। नृत्य मंडप, रंग मंडप तथा गर्भगृह। मंदिर में वर्ष पर्यन्त विभिन्न उत्सव मनाए जाते हैं। यह भरतपुर शहर का सर्वाधिक प्रसिद्ध मंदिर है।

DONATIONS

Transform lives with your donation to Krishna temple

Scan the QR Code and Pay

Let's Get In Touch!

Contact us if you have any querry

Made for Devasthan Department, Rajasthan
Developed by Mediatechtemple